आग में जलकर बस हुई खाक, किस कारण आग लगी नही लग सका पता,देर रात बस में लगी आग, आग लगने से क्षेत्र में फैली सनसनी।
कार्तिक पूर्णिमा के मेले के कारण,रूट डायवर्ट की वजह से अनूपशहर होकर निकल रही थी रोडवेज बस
बस में थी 52 सवारियां, बस में धुआं आने पर ही उतर चुकी थी सभी सवारिया ,वरना हो सकता था कोई बड़ा हादसा।
स्याना पुलिस ने बताया कई सवारियों के बैग हुए जलकर राख, कई सवारियो का कीमती सामान भी जला।
बस गाजियाबाद पुराने बस अडडे से सीतापुर लखनऊ के लिए जा रही थी, रोडवेज बस गाजियाबाद डिपो की बतायी जा रही है।
पुलिस ने अन्य रोडवेज बस से बस मे सवार यात्रियो को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचवाया ।
जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली स्याना क्षेत्र के गाव माकडी नहर पुल के पास की घटना।
Post A Comment: