गढमुक्तेश्वर के सिम्भावली विकास खंड का गांव जखैडा रहमतपुर किया गया सील।
एक ही परिवार तीन सदस्यों की कोरोना पौजेटिव रिपोर्ट आने से सील किया गया गा़ंव
हापुड जिलाधिकारी अदीति सिंह के निर्दैशानुसार और गढमुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन सिंह के निर्देशन में जखैडा रहमतपुर गांव को अन्य क्षेत्रिय गांवों से सम्पर्क मार्गों को सील किया गया।
जखैडा रहमतपुर में दो महिलाऔं सहित तीन की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्दैशानुसार लेखपाल संजय शर्मा और ग्राम प्रधान मनोज कुमार राघव ने जखैडा रहमतपुर का सलौनी ,जमालपुर ,सींगनपुर रजापुर ,सदरपुर , बहावपुर ठेरा, भैना और ढोलपुर चारौं तरफ के संपर्क मार्ग बैरिकेटिंग कर सील किये गये।
पौजेटिव केस वाले परिवार को चारों तरफ 250 मीटर तक की भी गांव के अंदर बैरिकेटिंग की गयी है।
आठ बिंदुओं पर हुई बैरिकेटिंग
और हाट स्पौट सैंटर को सैनैटाइज कराया जा रहा है।
लेखपाल संजय शर्मा ने बैरीकेटिंग कराते समय सभी गांव के सभी लोगौं को अहतियात बरतने और प्रदेश सरकार की गाइड लाइन को समझाते हुये पालन करने को कहा है।
उल्लंघन करने वालौं पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
Home
Unlabelled
एक ही परिवार तीन सदस्यों की कोरोना पौजेटिव रिपोर्ट आने से सील किया गया गा़ंव
Post A Comment: