*हापुड़ ब्रेकिंग*
*सिम्भावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।* *सूर्य उगने के साथ ही दहला सिंभावली क्षेत्र गोलियों की तड़ तड़ हॉट से एसओजी टीम व बदमाशों के बीच
सिम्भावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
जनपद हापुड के थाना सिम्भावली क्षेत्र के बक्सर नहर रेगुलेटर के पास दिन निकलते ही करीब सात बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा घटना स्थल । एसओजी टीम,सिम्भावली पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किये कई राउंड फायर । बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे सर्विलांस प्रभारी राहुल चौधरी व धर्मेंद्र सिंह । श्याम शर्मा व शैलेंद्र बदमाशों को लगी पुलिस की गोली । दोनों घायल बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने करीब तीन महीने पहले जनपद हापूड के बाबूगढ निवासी किराना व्यापारी से थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा के पास नैशनल हाइवे पर ढाई लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे । जिन्हे गुरुवार सुबह मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। वही सुत्रो का कहना है कि उक्त दोनो बदमाशो ने लूट का कुछ रूपया टोडलपुर निवासी इस्माइल के पास रख दिया था। जिसे वह अपाची बाईक पर सवार होकर टोडलपुर से लेने जा रहे थे । थाना सिम्भावली क्षेत्र के रेगुलेटर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस व दोनो बदमाशो के बीच मुठभेड हो गई। पुलिस इस्माईल से लूट की नगदी के बारे मे पूछताछ कर रही है।
संवादाता
समीर
हापुड़
Home
Unlabelled
सिम्भावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।* *सूर्य उगने के साथ ही दहला सिंभावली क्षेत्र गोलियों की तड़ तड़ हॉट से एसओजी टीम व बदमाशों के बीच
Post A Comment: