भारत निर्माण मिशन संस्था ने आज ठंड को देखते हुए फ्रीगंज रोड कौड़िया मोहल्ले में एक कैंप का आयोजन किया।
इस कैंप में गरीब परिवारों को रजाई और केंपस कंपनी के शूज वितरण करें जिससे गरीब परिवारों को ठंड से बचा जा सके।
इस कैंप में भारी संख्या में लोग पहुंचे। संस्था के संस्थापक नसीम अहमद ने बताया हर साल में गरीब परिवारों को ठंड के मौसम में इस तराह के कैम्प लगता रहता हूं ।
इस मौके पर सस्था के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद खान शशि चहल फातिमा सीमा शर्मा प्रेम सुंदर नरगिस और फातिमा आदि मौजूद रहे
Home
Unlabelled
भारत निर्माण मिशन संस्था ने आज गरीब परिवारों को कंबल व जूतों का वितरण किया
Post A Comment: