गढमुक्तेश्वर/हापुड
भाकियू का हाईवे जाम समापन।
अर्धनग्न हो प्रदेश सरकार के प्रति दिखाया रोष।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी हाइवे जाम 11दिसंबर को पूर्व नियोजित था।
गढमुक्तेश्वर के स्याना चौपला पर मेरठ मंडल प्रवक्ता दिनेश खेडा के नेत्रत्व में करीब डेढ़ घंटे रहा हाइवे जाम।
मंडल प्रवक्ता दिनेश खेडा ने बताया भाकियू हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश सरकार का ध्यान किसान समस्या को लेकर कराना था।
सुगर मिल द्वारा पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान न होना और वर्तमान में गन्ना मूल्य 450 की मांग को लेकर कार्यक्रम था।
हाइवे जाम में ऐम्बुलेंस और ऐमरजैंसी वाहन को नहीं रोका गया।
जहां हाइवे.जाम पर गढमुक्तेश्वर कोतवाल इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तोमर और तहसीलदार गढमुक्तेश्वर हाइवे पर पहुंचे और मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ग्यापन सौंपकर.जाम खोल दिया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नीरज तोमर, महिला विंग की जिलाध्यक्ष बबली त्यागी, सचिव इफ्तिखार खां, राजू ठाकुर, गुलजार खां, बबलू ललित तोमर,राजेंद्र सिंह, बिल्लू, श्यामसुंदर सिंह ब्रजपाल चौहान सहित सैकडों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुर्
Home
Unlabelled
Post A Comment: